Monday, 2 November 2015

सोना 3 हफ्ते के निचले स्तर पर, क्रूड उछला

MCX MARKET NEWS --Bullion Tips, McxTrading Tips, Mcx Tips, Commodity Market Tips,Bullion Trading Tips,mcx market tips,Mcx Trading Tips,commodity tips,Commodity market tips



अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने की आशंका की वजह से सोने में गिरावट देखने को मिली है। सोना 3 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गया है। कॉमेक्स पर सोने का भाव 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 1140 डॉलर प्रति औंस पर है। कॉमैक्स पर चांदी 0.53 फीसदी की तेज गिरावट के साथ 15.48 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

वहीं लगातार नौंवे हफ्ते अमेरिकी क्रूड का प्रोडक्शन घटने की वजह से क्रूड में तेजी आई है। नायमैक्स क्रूड में हल्की गिरावट है और ये 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 46 डॉलर प्रति बैरल पर है। ब्रेंट क्रूड 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 49 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर है। मेटल एक्सचेंज पर कॉपर 0.23 फीसदी की गिरावट के साथ चल रहा है।

No comments:

Post a Comment