Tuesday, 3 November 2015

कमोडिटी बाजार: आज क्या बनाएं रणनीति

अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने के अनुमान से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। कॉमैक्स पर सोना पिछले एक महीने निचले स्तर पर आ गया है। पिछले एक हफ्ते में सोने में करीब 45 डॉलर की गिरावट आ चुकी है। एसपीडीआर गोल्ड की होल्डिंग लगातार गिर रही है और घरेलू बाजार में सोना पिछले साल दिवाली के स्तर से करीब 700 रुपये नीचे आ गया है। ये लगातार तीसरी दिवाली होगी, जब सोने में निवेशकों को नुकसान हाथ लगेगा।
आज अमेरिका में फैक्ट्री ऑर्डर्स के आंकड़े आने वाले हैं। इससे पहले चांदी में भी बेहद छोटे दायरे में कारोबार हो रहा है। वहीं कल की तेज गिरावट के बाद आज कच्चे तेल में हल्की रिकवरी है। आज अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट की इन्वेंट्री रिपोर्ट भी आने वाली है। वहीं आज रुपये में आज हल्की रिकवरी आई है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 26,400 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। इसके अलावा चांदी सपाट 0.15 फीसदी बढ़कर 36,250 रुपये के आसपास नजर आ रही है। वहीं एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी उछलकर 3,050 रुपये पर पहुंच गया है। नैचुरल गैस भी 0.6 फीसदी की मजबूती के साथ 149.4 रुपये पर नजर आ रहा है।
बेस मेटल्स में अच्छी तेजी के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। एमसीएक्स पर कॉपर 0.15 फीसदी बढ़कर 338 रुपये पर कारोबार कर रहा है। निकेल 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 669.7 रुपये पर पहुंच गया है। एल्युमिनियम में 1.3 फीसदी, लेड में 0.25 फीसदी और जिंक में 0.6 फीसदी की मजबूती आई है।
वायदा में सरसों की चाल सुस्त नजर आ रही है। एनसीडीईएक्स पर सरसों सपाट होकर 4,870 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 3,770 रुपये पर आ गया है।
निवेश सलाह
कच्चा तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 3080, स्टॉपलॉस - 3160 और लक्ष्य - 2970
सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 26600-26650, स्टॉपलॉस - 26950 और लक्ष्य - 26350
सरसों एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 4900, स्टॉपलॉस - 5010 और लक्ष्य - 4730

For More Information : Bullion Tips, McxTrading Tips, Mcx Tips, Commodity Market Tips,Bullion Trading Tips,mcx market tips,Mcx Trading Tips,commodity tips,Commodity market tips

1 comment:

  1. To predict what is going to happen next is very difficult and to earn profit on your returns you need to stay updated with the market trend. commodity tips

    ReplyDelete