अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का दाम पिछले एक हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है। कॉमैक्स पर फिलहाल सोने में 1170 डॉलर के नीचे कारोबार हो रहा है। इस हफ्ते के दौरान सोने में करीब 1.5 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। हालांकि अब निचले स्तर से फिर से रिकवरी दिख रही है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपये में आज शानदार रिकवरी आई है। एक डॉलर की कीमत 64 रुपये 80 पैसे के पास आ गई है। दूसरी ओर त्योहारी सीजन के ठीक पहले घरेलू बाजार में सोना करीब 10 डॉलर प्रति औंस के डिस्काउंट पर बिक रहा है।
हालांकि कच्चे तेल में हल्की बढ़त आई है। नायमैक्स पर कच्चे तेल का दाम 0.25 फीसदी बढ़कर 45 डॉलर के पार चला गया है। ब्रेंट क्रूड में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। हालांकि इस हफ्ते करीब 4 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में पिछले एक महीने के दौरान सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज हुई है। पूरे हफ्ते के दौरान कॉपर करीब 0.5 फीसदी कमजोर हो गया है। इस बीच गुजरात में भी दालों पर स्टॉक लिमिट लग गई है। हालांकि वहां इंपोर्टर्स को स्टॉक लिमिट में छूट मिली हुई है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 26,885 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 36,980 रुपये के आसपास नजर आ रही है। वहीं एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 0.75 फीसदी उछलकर 2,970 रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि एमसीएक्स पर नैचुरल गैस करीब 1 फीसदी गिरकर 153.5 रुपये पर आ गया है।
For More Information : Bullion Tips, McxTrading Tips, Mcx Tips, Commodity Market Tips,Bullion Trading Tips,mcx market tips,Mcx Trading Tips,commodity tips,Commodity market tips
हालांकि कच्चे तेल में हल्की बढ़त आई है। नायमैक्स पर कच्चे तेल का दाम 0.25 फीसदी बढ़कर 45 डॉलर के पार चला गया है। ब्रेंट क्रूड में भी बढ़त पर कारोबार हो रहा है। हालांकि इस हफ्ते करीब 4 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर में पिछले एक महीने के दौरान सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट दर्ज हुई है। पूरे हफ्ते के दौरान कॉपर करीब 0.5 फीसदी कमजोर हो गया है। इस बीच गुजरात में भी दालों पर स्टॉक लिमिट लग गई है। हालांकि वहां इंपोर्टर्स को स्टॉक लिमिट में छूट मिली हुई है।
फिलहाल एमसीएक्स पर सोना सपाट होकर 26,885 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। चांदी 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ 36,980 रुपये के आसपास नजर आ रही है। वहीं एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 0.75 फीसदी उछलकर 2,970 रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि एमसीएक्स पर नैचुरल गैस करीब 1 फीसदी गिरकर 153.5 रुपये पर आ गया है।
For More Information : Bullion Tips, McxTrading Tips, Mcx Tips, Commodity Market Tips,Bullion Trading Tips,mcx market tips,Mcx Trading Tips,commodity tips,Commodity market tips
Gold is most traded commodity and commodity market is a good place to earn maximum returns, but it is very huge and thus information about this is very important before investing for any commodity, commodities are highly volatile in nature. Thus, risky too and one can great loss if they invest without any investment idea and for this they can prefer stock market advisory.
ReplyDeleteyour blog is good and awesome. Thanks for sharing this blog.
ReplyDeleteNifty Future Tips
Your post is valuable and giving good information. If you are looking for the best stock tips visit Trade Nivesh.
ReplyDelete