Thursday, 29 October 2015

कमोडिटी बाजार: सोना टूट, कच्चे तेल में सुस्ती

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी में कमजोरी देखने को मिल रही है। कोमैक्स पर सोना 1.18 फीसदी की कमजोरी के साथ 1159 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 2.20 फीसदी टूटकर 15 डॉलर के आसपास नजर आ रही है। इस बीच अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में भी कमजोरी आ गई है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.24 फीसदी की कमजोरी के साथ 45 डॉलर के करीब है। जबकि ब्रेंट क्रूड 0.50 फीसदी की कमजोरी के साथ 48 डॉलर के आसपास दिख रहा है।



For More Information : Bullion Tips, McxTrading Tips, Mcx Tips, Commodity Market Tips,Bullion Trading Tips,mcx market tips,Mcx Trading Tips,commodity tips,Commodity market tips

1 comment:

  1. Commodity market consists of various things and each one of them affect the market and also changes the market trend. For traders your information is very useful. Traders should also take commodity tips to know more about market.

    ReplyDelete