घरेलू बाजार में आज सोने में हल्की मजबूती है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में दबाव है। इस बीच हाजिर में सोना करीब 4 फीसदी के डिस्काउंट पर बिक रहा है। कमजोर मॉनसून से इस साल घरेलू बाजार में सोने की मांग कमजोर पड़ गई है। वहीं आज अमेरिका में नॉन फार्म पेरोल डेटा से पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में दबाव है। घरेलू बाजार में वायदा में सोना करीब 0.5 फीसदी बढ़कर 26,500 रुपये पर पहुंच गया है। इसके अलावा एमसीएक्स पर चांदी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ 35,600 रुपये पर पहुंच गई है।
कल की तेजी के बाद कच्चे तेल मे फिर से गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड करीब 1 फीसदी फिसल गया है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 46.3 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया है, जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 50.3 डॉलर पर नजर आ रहा है। वहीं घरेलू बाजार में कच्चा तेल 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 3,080 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। लेकिन नैचुरल गैस करीब 0.5 फीसदी गिरकर 180.2 रुपये पर आ गया है।
Marketmagnify provide tips and advices to our clients by sms/calls/chat. We have dedicated team of analysts and we are providing reliable and valuable tips on stock, commodities. We believe in our customer satisfaction by giving them successful results.We provide high accurate Mcx Market Tips at very reasonable price to help small traders and investors to make decent money. Fill OUR FREE TRIAL We cover all types of services all segment.
कल की तेजी के बाद कच्चे तेल मे फिर से गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड करीब 1 फीसदी फिसल गया है। नायमैक्स पर डब्ल्यूटीआई क्रूड का भाव 46.3 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया है, जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 50.3 डॉलर पर नजर आ रहा है। वहीं घरेलू बाजार में कच्चा तेल 0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी के साथ 3,080 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। लेकिन नैचुरल गैस करीब 0.5 फीसदी गिरकर 180.2 रुपये पर आ गया है।
Marketmagnify provide tips and advices to our clients by sms/calls/chat. We have dedicated team of analysts and we are providing reliable and valuable tips on stock, commodities. We believe in our customer satisfaction by giving them successful results.We provide high accurate Mcx Market Tips at very reasonable price to help small traders and investors to make decent money. Fill OUR FREE TRIAL We cover all types of services all segment.
Gold and Silver metals always attract to investors for trading in it But Epic Research suggest making a patience while trades in these metals, some time it may be reason of losses.
ReplyDelete