Monday 26 October 2015

कमोडिटी बाजार: सोने में बढ़त, चांदी सुस्त

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में मजबूती दिख रही है। कोमैक्स पर सोना 0.11 फीसदी बढ़त के साथ 1165 डॉलर के आसपास दिख रहा है। वहीं चांदी मामूली बढ़त के साथ 15 डॉलर के आसपास कारोबार कर रही है। जबकि नायमैक्स पर कच्चे तेल में बढ़त पर कारोबार हो रहा है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 45 डॉलर के करीब नजर आ रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड में हल्की कमजोरी नजर आ रही है और ये 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 48 डॉलर के आसपास दिख रहा है।

For More Information : Bullion Tips, McxTrading Tips, Mcx Tips, Commodity Market Tips,Bullion Trading Tips,mcx market tips,Mcx Trading Tips,commodity tips,Commodity market tips

1 comment:

  1. The Sensex is up 147.33 points or 0.5 percent at 27618.14. The Nifty is up 20.50 points at 8315.95. About 462 shares have advanced, 149 shares declined, and 37 shares are unchanged.

    Share Market Opening Bell

    ReplyDelete