Friday 9 October 2015

क्रूड में उछाल, सोने में सुस्ती

चीन के बाजारों में तेजी और सीरिया में रूस के दखल के बाद कल क्रूड में 3.5 फीसदी तक की उछाल देखी गई। क्रूड के दाम जुलाई के बाद अपनेसबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गए थे। फिलहाल नायमैक्स पर क्रूड 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 50 डॉलर के आसपास और ब्रेंट 0.14 फीसदी की मजबूती के साथ 54 डॉलर के करीब है।
सितंबर बैठक के फेड मिनट्स आने के बाद सोने में हल्की गिरावट देखने को मिली है। फिलहाल सोना 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 1143 डॉलर के आसपास दिख रहा है। वहीं चांदी 0.58 फीसदी की कमजोरी के साथ 15 डॉलर के आसपास कारोबार कर रही है।


For More Information : Bullion Tips, McxTrading Tips, Mcx Tips, Commodity Market Tips,Bullion Trading Tips,mcx market tips,Mcx Trading Tips,commodity tips,Commodity market tips

1 comment:

  1. The technical analysis of crude oil is done perfectly in this blog which is very beneficial to all the traders.
    MCX tips

    ReplyDelete