Tuesday 20 October 2015

ब्रेंट क्रूड 49 डॉलर, सोना 1170 डॉलर के नीचे

चीन की धीमी होती आर्थिक रफ्तार से कच्चे तेल में 3 फीसदी तक की गिरावट देखी गई, इसके अलावा ईरान के साथ न्यूक्लियर डील की संभावना से भी भंडार बढ़ने का खतरा बढ़ा है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना भी 1170 डॉलर के नीचे चला गया है। फिलहाल कॉमैक्स पर सोना 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 1,168 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी भी 0.26 फीसदी टूटकर 15.80 डॉलर प्रति औंस पर बनी हुई है।
नायमैक्स पर कच्चा तेल फिलहाल हरे निशान में है और 0.24 फीसदी चढ़कर 46.39 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। ब्रैंट क्रूड 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 48.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।



For More Information : Bullion Tips, McxTrading Tips, Mcx Tips, Commodity Market Tips,Bullion Trading Tips,mcx market tips,Mcx Trading Tips,commodity tips,Commodity market tips

No comments:

Post a Comment